Type Here to Get Search Results !

Indian Eye Witnesses: हजारों श्रद्धालुओं ने सूरजकुंड में लगाई डुबकी किया पूजन

Jaunpur 

सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ् के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरज कुंड तालाब में भोर से ही श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाई। मेले में भारी भीड़ उमङी रही ।  दिनभर चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी हुई। दूर दराज से आये दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई। मेले में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे।

सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ् का मुख्य मेला रविवार को लगा। जिसमें तीन बजे भोर से ही महिलाएं बूढ़े बच्चे व अन्य लोग आस्था का प्रतीक प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देते रहे और स्नान ध्यान के उपरांत अपने पुराने कपड़े छोड़ कर कुंड पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। महिलाए कढ़ाई पूड़ी चढाकर पूजन किया।

 सूरजकुंड में चर्म रोगियों व बूढ़े बच्चे महिलाएं समेत 10 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा तीन किलोमीटर में लगने वाला भादो छठ् के मेले में किसानों ने कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी की। वहीं तमाम वाहन  इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने इंस्टॉल भी अपने अपने प्रोडक्ट के लगाए। इसके अलावा खिलौनों की खरीदारी में बच्चों ने लुफ्त उठाया । जगह-जगह चोटहिया जलेबी की भी धूम रही। मेले में भारी संख्या में मिठाई की दुकाने,सिंगार प्रसाधन, फल, खेल खिलौने,गुब्बारे ,कृषि यंत्रों की दुकानें सजी थी। ग्राम प्रधान रैना सन्तोष सिंह ने भी मेला के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की थी । मेले मे देवकली पावर हाउस बाजार में निशुल्क प्याऊ मिष्ठान हट का उद्घाटन सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने फीता काटकर किया,संचालन रामनवल गुड्डू ने किया । सरायख्वाजा के मुन्नर राम इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामानंद यादव के नेतृत्व में छात्रों ने जगह-जगह निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई थी ,जो मेलार्थियो के गले को तर करवाते रहे। मेले में चोर उचक्के गङबङी ना कर पाए इसके लिए पुलिस सादे ड्रेस में भी चक्मण लगाती रही। चोर उचक्के सक्रिय रहे।

उच्चको ने आधा दर्जन महिलाओं के गले से चैन गायब किया

भादोछठ मेले में भारी भीड चलते महिला पुरुष उचक्के भी सक्रिय रहे।  भारी भीड़ देखते हुए दूबराआजमगढ से आई सोनम पत्नी सुरेंद्र के गले का चेन उच्चको ने गायब कर दिया। वही मछलीशहर से आयी कबिता सिंह की ससुर पति अखिलेश के मौजूदगी में ही  गले से चेन गायब कर दिया। इसके अलावा राधिका देवी के कान की बाली महिलाओ की झून्ड मे छिन गया, केसरी देवी के गले से चांदी का चेन गायब कर दिया। उचक्के की सक्रियता देखते हुए पुलिस सक्रिय हुईई लेकिन तब तक आधा दर्जन महिलाएं लूट चुकी थी।

 चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस रूटा रहा डायवर्ट 

जौनपुर।  मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजनारायण चौरसिया, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में जगह-जगह पुरूष व महिला पुलिस टीमें,पीएसी लगी रही, चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर  निगरानी किया। सुरक्षा को देखते हुए मेला व्यवस्था संभालती रही। यहां तक सुबह 11 बजे से सिद्दीकपुर से जमुहाई,कोरीडीहा व पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए करंजाकला बाजार ,मल्हनी से कोरीडीहा  रूट  डायवर्ट कर दिया गया था। जिसमें बड़े वाहन ट्रक बस को भीङ देखते हुए डायवर्ट किया गया था।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)