Type Here to Get Search Results !

Indian Eye witness : भाजपा नेता के गनर की गोली लगने से मौत, बंदूक साफ करते समय हुआ हादसा

 

जौनपुर। बीजेपी नेता मनोज सिंह के सरकारी गनर रत्नेश प्रजापति की गोली लगने मौत हो गई। सिपाही की मौत की खबर जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो सनसनी फैल गई। एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्म समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंच गई। पूरे मामले की जांच चल रही है। विदित हो कि बरसठी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के निवासी मनोज सिंह भाजपा नेता है।  मनोज 2020 में मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार थे।  उनकी सुरक्षा के लिए गनर रत्नेश प्रजापति लगाए गए सिपाही गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मौत की खबर जब सिपाही के घर हुई तो वहा कोहराम मच गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)