Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडेय महाराजगंज के नए थानेदार

 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने चौकी प्रभारी का रूतबा बढ़ाकर थाना अध्यक्ष बना दिया है। वही थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडे को देर रात थाना अध्यक्ष महाराजगंज की कमान सौंपी गई है। वही महराजगंज थाना अध्यक्ष रहे अश्वनी कुमार दुबे को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडे के थाना अध्यक्ष होने पर क्षेत्र में जनता ने हर्ष व्याप्त किया है। श्री पांडेय को शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने थाना अध्यक्ष महाराजगंज के लिए रवाना कर दिया है।


आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत भैंस की मौत

जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत भैंस की भी मौत हो गई। नूरपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार की 45 वर्षीय पत्नी सीमा देवी शनिवार को शाम 5:00 बजे खेत में घास करने गई हुई थी। अचानक बदल के तेज गर्ज के साथ आकाशीय बिजली गिरी महिला की खेत में ही मौत हो गई। वहीं पास में राम सूरत यादव की भैंस के उपर बिजली गिरी जिसके करण भैंस की भी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)