Jaunpur
सनबीम स्कूल बाबतपुर में आयोजित सीबीएसई ताइक्वांडो ईस्ट जोन चैम्पियनशिप में क्षेत्र के सेन्टजेवीयर्स स्कूल की छात्रा ओजस्वी यादव ने जोरदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में तीन राज्यों के स्कूलों में 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जहाँ सेन्टजेवीयर्स स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा ओजस्वी यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने मंच पर जब ओजस्वी को गोल्ड मेडल से अलंकृत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शक दीर्घा गूंज उठी। ओजस्वी यादव दो वर्ष पूर्व ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। नगर क्षेत्र की रहने वाली ओजस्वी के पिता अनिल यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हैं। मां शशि यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा गंभीर शाह में सहायक अध्यापिका हैं। इसी क्रम में दिव्यांशू यादव को कांस्य,प्रभाव पाण्डेय को सिल्वर, श्रेयांस यादव को सिल्वर मेडल मिला है। मेडल प्राप्त छात्रों को विद्यालय परिवार ने बधाई दी है।



