महराजगंज, जौनपुर। मदरसा इस्लामिया मकबूलिया महराजगंज बाजार के बच्चों ने बड़े ज़ोशो खरोशो के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। जुलूस का आगाज़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ व प्रबंधक हाजी मौलाना अख्तर हुसैन(शमसुल) ने हरी झंडी दिखा कर किया गया। जुलूस में सभी बच्चे हरे व तिरंगा झंडा परचम लहरा रहे थे।
आका की आमद में नाते नबी के साथ देश भक्ति गीत गुनगुना रहे थे और आका की आमद मरहबा रसूल की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे। जुलूस मदरसे से रवाना होकर स्थानीय बाजार,मेन रोड पड़ाव होते हुए कदारिया मस्जिद से होते हुए मदरसे में वापस आया।हाजी मौलाना अख्तर हुसैन ने बताया कि हम सभी को ईद मिलादुन्नबी मनाना चाहिए। इस मौके पर ओमप्रकाश सेठ,संजय दूबे, शरफुल वारिश,कमरुल हाफिज समीम, रुकनुद्दीन मोहम्मद कद्दुस सुनील कुमार रहे।