Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : देखें जौनपुर की प्रमुख खबरें एक साथ, विवाहिता से रेप का प्रयास, किन्नर प्रधान ने तीन किन्नरों को पीटा

किन्नर प्रधान ने तीन किन्नरों को गांव ले जाकर पीटा

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज में इलाका बंटवारे को लेकर एक किन्नर पक्ष के लोगों ने दूसरे पल हमला कर दिया है। हमले में तीन ढोलक बजाने वाले को किन्नर घायल हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बबली किन्नर अपने साथियों को लेकर बधाई में नाचने गाने गए हुए थें। वापस लौटते समय रास्ते में एक किन्नर जो गांव का प्रधान है उसने अपनी गाड़ी को सड़क पर लगाकर उनकी गाड़ी रोक लिया। तीनों को पकड़ कर गांव में ले गया और लाठी डंडे सरिया से पिटाई कर दिया। इस घटना में घायल डोली किन्नर 25 वर्ष, लवली किन्नर 20 वर्ष  और ढोलक बजाने वाले बुधाली भी घायल हो गए। बरसठी पुलिस ने सभी को डॉक्टरी मुवायने के  और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के कारण इन किन्नरों में रोष व्याप्त है।

माल गाड़ी से कटकर अधेड़ की मौत

जौनपुर। सरायहरखू रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी से कटकर एक की मौत हो गई है। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव निवासी सुजीत कुमार बिंद 40 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद बिंद ट्रेन से कटकर रेलवे लाइन की पटरी पर पड़ा हुआ था। कुछ देर बाद परिवार के लोग पहुंचें और लाश को घर लेकर चले गएं। जैसे ही घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को लगी तो वह गांव में पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।

पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र ऊंचौरा गांव के पास पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप के घायल है। इसी थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी अंकुश कुमार 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल रविवार रात्रि लगभग 8 अपने तीन साथियों के साथ बाइक से बाजार जा रहा था इस समय पिकअप की चपेट में आ जाने के कारण इसकी मौके पर की मौत हो गई। जबकि दोनों साथियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लास्ट को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खेत में काम करने जा रही विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास

खुटहन। थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम करने जा रही विवाहिता को तमंचा से धमकाकर दुष्कर्म के असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश पर नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गांव निवासी विवाहिता का का पति रोजी रोटी के चक्कर में गुजरात रहता है।वह अपने बच्चे के साथ घर पर रहती है। आरोप है कि गत 3 सितंबर को वह दूसरे गांव सम्मनपुर तिलवारी में मजदूरी पर खेत में काम करने जा रही थी। रास्ते में सरपत के झुरमुट के पास पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे इसी गांव निवासी अली अहमद उसका हाथ पकड़ भीतर खींच लिया। उसके कपड़े फाड़ने लगा। यह भी आरोप है कि वह शोर मचाने लगी तो तमंचा निकाल जान से मार देने की धमकी देने लगा। शोरगुल सुन कुछ लोगों को मौके की तरफ आने की आहट पाकर वह भाग गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है।


Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)