Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : हमारा जनपद गंगा जमुनी तहजीब का गवाह है : ज्ञान प्रकाश सिंह

जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के कोतवाली चौराहा पर जलसा क़ौमी यकजहती कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें सभी समुदायों के धर्मगुरु व समाजसेवी शामिल हुए। अध्यक्षता मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने किया। हाफ़िज़ यासिर हस्सान ने क़ुरआन की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की। नात क़ारी महमूद आलम बलियावी ने पेश किया। अतिथि के रूप में ज्ञान प्रकाश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता,शैलेन्द्र यादव ललई पूर्व विधायक,अरशद खान पूर्व विधायक,सलीम खान,निखिलेश सिंह उपस्थित रहे जहाँ कमेटी के लोगों ने माल्यापर्ण करके स्वागत किया। संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया।

मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने कहा कि हजरत मोहम्मद इंसानियत के लिए रहमत बना कर भेजे गए। उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर हम कामयाब हो सकते हैं। अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा जनपद गंगा जमुनी तहजीब का गवाह है। यहाँ हिन्दू मुस्लिम मिलकर रहते हैं। शैलेन्द्र यादव ललई,अरशद खान,निखिलेश सिंह,सरफ़राज़ खान,जावेद अज़ीम,अरशद क़ुरैशी,इरशाद खान,नियाज़ ताहिर शेखू आदि ने भी जलसे को संबोधित किया। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने आभार जताया। 

इस अवसर पर डॉ. हसीन बबलू,सैय्यद मसूद मेहंदी,अलमास अहमद सिद्दीक़ी,कमाल आजमी,विजय सिंह बागी,कमाल फ़ारूक़ी,डॉ सैफ हुसैन खान,असलम शेर खान,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,अबुज़र शेख़,आरिफ़ खान,शाहनवाज़ मंज़ूर,मेराज खान,डॉ अर्शी,शोएब फ़ारूक़,अल्तमश,मोहम्मद अली,शकील माज़ राईनी आदि उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)