जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और पत्रकार राजकुमार सिंह के बीच हुए विवाद के बाद अब जिले की राजनीति गरमा गई है। राजनैतिक विरोधी अब मंत्री के खिलाफ घेराबंदी करने में जुट गए हैं। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी राज्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को देख लेने या दो कौड़ी का कहने जैसी शब्दावली का प्रयोग सर्वथा अनुचित है। पत्रकार के साथ हुए अशोभनीय रवैये पर संज्ञान लेते हुए सरकार अनुशासनात्मक कार्रवाई करें और पत्रकार द्वारा उठाए गए मुद्दों की निष्पक्षता से जांच हो।
विदित हो कि पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार राजकुमार सिंह ने विकास कार्यों को लेकर सवाल किया तो मंत्री जी तिलमिला गए और ठीक कर देने की धमकी ऑन द कैमरा दे डाली। वहीं सपा और कांग्रेस ने भी मंत्री जी को आड़े हाथों ले लिया है और लगातार सियासी हमले कर रहे हैं।

