Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जौनपुर रहा उपविजेता

 

जौनपुर। माध्यमिक स्तर की मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड पर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार एवं विद्यालय के प्रबंधक डा. अब्दुल कादिर खान के संरक्षण में प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान के द्वारा स्वागतीय उद्बोधन, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले में वाराणसी और जौनपुर की टीमों में कांटे की टक्कर हुई जिसमें जौनपुर उपविजेता तथा वाराणसी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता समाप्ति पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहाकि मोबाइल के गलत उपयोग के कारण बच्चे खेल कूद तथा व्यायाम से दूर होते जा रहे है जिसे दूर कर खेल कूद व्यायाम योग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर करते हुए अपने विद्यालय, प्रदेश, देश का नाम रोशन कर अपना कैरियर भी संवार सकते हैं।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)