Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : देखें जौनपुर की बड़ी खबरें एक साथ

 

मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज़         

Jaunpur  

नगर पंचायत मछली शहर के अध्यक्ष संजय जयसवाल के खिलाफ उन्ही के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया  है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के भाई अनुराग जायसवाल ने बताया की पूर्व में उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष की खुद की ट्रांसपोर्ट कंपनी एसकेपी रोड लाइंस में कुल 13 ट्रेलर गाड़ी लगवाई थी। बाद में कंपनी के बंद हो जाने के बाद उनके भाई ने सभी 13 ट्रेलर गाड़ियों को अपने कब्जे में छलपूर्वक और बेईमानी से अनधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से रख लिया। और उनमें से पांच गाड़ी बिना मेरी अनुमति के बैंक की फर्जी एनओसी दिखाकर जालसाजी करके बेच दिया। जबकि उक्त सारी गाड़ियां मेरे नाम पर थी और नियमतः उन सभी गाड़ियों पर मेरा मालिकाना हक था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से गाड़ियां मेरे नाम पर होते हुए भी मेरे भाई ने बगैर मेरी अनुमति के जालसाजी करके बेच डाली। क्षेत्रा धिकारी गिरेंद्र सिंह ने बताया की शिकायत संयुक्त सचिव गृह स्तर पर की गई थी। अध्यक्ष के भाई की तहरीर पर  पुलिस ने प्रथम दृश्य मामला बनने पर अध्यक्ष संजय जयसवाल के खिलाफ धारा 319(2) 318(4),338,336(3), 340(2), 316(2),61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।                  इस बाबत पूछने पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जब एसकेपीके रोडलाइंस बारह वर्ष पूर्व ही बंद हो गई थी। कहां कि12 वर्ष का अंतराल गुजर गया इस दौरान उक्त गाड़ियां जिनके मालिक अनुराग जायसवाल है कहां थे। अगर गाड़ियां 12 वर्षों तक मेरे कब्जे में थी तो उन्होंने तभी मेरे खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करवाई और 12 वर्ष का लंबा समय बीतने के बाद मुझ पर गलत और झूठा आरोप लगाकर मुकदमा लिखाया गया है।


प्रधानपति ने महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा में साधना देवी ने आरोप लगाया कि प्रधानपति जयहिन्द रसीला ने बुधवार की शाम‌ उसके घर में घुसकर मारपीट की और उनके साथियों नर ईंट पत्थर से मारकर उनको‌ घायल कर दिया। आरोप यह भी है कि मारपीट के बाद प्रधानपति ने महिला के गले से चेन और कान की बाली छीन ली। साधना देवी ने बताया कि प्रधानपति ने आवास बनाने के नाम पर उनसे पचास हजार रूपया ले लिया, और जब आवास बनाने को कहा जा रहा है तो मारपीट कर रहे है। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकादमा‌ दर्ज कर छानबीन चल रही है।


विवाह विच्छेद के पश्चात पत्नी को धमकाने के आरोप में केस दर्ज

खुटहन( जौनपुर)। गांव में दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत के बीच लिखा पढ़ी के साथ विवाह विच्छेद हो जाने के बाद भी पति के द्वारा फोन से पत्नी को धमकाने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। विवाह विच्छेद के बाद शेखपुर सुतौली गांव में अपने पिता कृपाशंकर के साथ रह रही पूजा विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व बक्सा के बेलहटा गांव निवासी गोपी विश्वकर्मा के पुत्र सतलोकी के साथ हुआ था। आपस में दोनों की अनबन के चलते डेढ़ माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में दोनों ने स्वेच्छा से विवाह विच्छेद कर लिया। तब से वह मायका में रह रही है। आरोप है कि बीते 31अगस्त को सतलोकी उसकी मोबाइल पर फोन कर उसे गालियां देते हुए उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दिए। उसकी मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजे। एसपी के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ससुराल गए हुए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों लाश बरामद

जौनपुर। जीआरपी भंडारी ने ससुराल गए हुऐ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों लाश बरामद किया है। थाना कोतवाली के मोहल्ला भंडारी निवासी अजय कुमार साहू पुत्र प्रकाश कुमार साहू बुधवार को अपनी ससुराल चौकियां रामपुर में गया हुआ था। गुरुवार को तड़के लगभग 6 बजे उसकी लाश ग्राम ककोर गहना के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ी देखी गई। स्थानी लोगों ने इस बात की जानकारी जीआरपी भंडारी को दिया। जीआरपी भंडारी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। चर्चा में कोई हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

एक ही रात्रि में तीन दुकानों से हजारों रुपए मूल्य के लहसुन की चोरी

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सब्जी मंडी में स्थित तीन दुकानों का ताला तोड कर चोर हजारों रुपए मूल्य के लेहसुन और नगदी रुपए चुरा ले गए। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीती रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने मोहम्मद फारूक की दुकान में घुसकर लगभग 3 हजार रूपए नगदी और इसी तरह मोहम्मद मुस्ताक की दुकान में घुसकर 30 किलो लहसुन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार और मोहम्मद सुल्तान की दुकान में से 10 किलो लहसुन की कीमत 3 हजार से अधिक बताई गई है। भगत सिंह पार्क के पास स्थित पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां उनके हाथ कुछ नहीं लगा। लहसुन की कीमत आसमान छू रही है वही चोरों ने सबसे आसान तरीका निकाल लिया है कि वह लहसुन की चोरी कर ले। इस तरह से सब्जी मंडी के व्यापारियों में लहसुन प्याज के चोरों को लेकर व्यापारी काफी भयभीत दिखाई दे रहे हैं। इस क्षेत्र में इन दोनों नशीली गोलियां और नशे का सिरप पीने वाले युवकों की संख्या बढ़ गई है। जिनका काम है नशे का सेवन करना और आसपास के क्षेत्र में जुआ खेलने की आदत पड़ गई है। नए चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव अब इन युवाओं पर लगाम लगाने में कितना सफल हो पाते हैं यह अपने में एक बड़ा सवालिया निशान है।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)