👉सुल्तानपुर व जौनपुर में कई संज्ञेय अपराधों में है वांछित
Jaunpur
खुटहन(जौनपुर)लूट, हत्या का प्रयास,छिनैती, डकैती,रंगदारी जैसे विभिन्न संज्ञेय अपराधों में वांछित चल रहे अंतर जनपदीय बदमाश को एसटीएफ व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की भोर पिलकिछा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी का चलान न्यायालय भेज दिया गया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के डड़वा खालिसपुर गांव निवासी मोनू यादव सुल्तानपुर और जौनपुर जिले में लूट,छिनैती, डकैती,हत्या के प्रयास, रंगदारी सहित विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहा था। वह अपने साथी अंकित उर्फ आकाश के साथ रंगदारी के चक्कर में गत 1 फरवरी को पट्टी नरेंद्रपुर चौराहे से आगे खुटहन मार्ग पर संचालित हार्डवेयर की दुकान के संचालक लालबहादुर सोनी के पेट में गोली मार दिया था। जिसमें मोनू यादव को छोड़ अन्य सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
उधर इनामिया बदमाशों की कुंडली यूपी एसटीएफ ने तलाशना शुरू कर दिया। एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उसका लोकेशन संकलित करना शुरू किया। थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात लोकेशन के आधार पर एसटीएफ व थाना पुलिस की टीम क्षेत्र में भ्रमण करती रही। तभी सूचना मिली की उक्त बदमाश पिलकिछा तिराहे पर मौजूद है। वह कहीं भागने के चक्कर में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

