जौनपुर। उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में पूर्व मंत्री स्व. उमानाथ सिंह की 30वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर 2024 को 11 बजे तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में मनायी जायेगी। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा खेल युवा कल्याण मंत्री गिरीशचन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी करेंगी। इसके पूर्व प्रातः 9 बजे अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित किया जायेगा।

