Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : अधीक्षक ने विवादित अस्पताल बंद कराकर मांगा जवाब

मछलीशहर(जौनपुर)। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल में बालिका की मौत की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाया है। सी एच सी के अधीक्षक ने अस्पताल जाकर उसे बंद कराते हुए तीन दिन के अंदर संचालन संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

    सी एच सी के अधीक्षक मेजर डॉ. तपिश कुमार ने बताया कि मीरपुर तिराहा पर संचालित जय मां सरस्वती अस्पताल को संचालित करने से रोक दिया गया है।अस्पताल के संचालक से हॉस्पिटल की वैधता से जुड़े अभिलेख तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उक्त अधिकारी ने बताया कि यदि अस्पताल संचालक नियमों की अनदेखी कर हॉस्पिटल खोलकर इलाज करते पाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। बताया जाता है कि हमेशा अपनी कार्यप्रलाली से विवादों में रहे नगर के मीरपुर चौराहे के शाही रोड स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल में बुद्धवार की शाम गलत सुई लगाने से एक बालिका की मौत हो गई। मामला कोतवाली में पहुंचने पर ले देकर मामला शांत होते ही गुरुवार को फिर अस्पताल खुल गया।इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जब मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई तो सी एम ओ के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.तपीश कुमार तुरंत एक्शन में आ गए और शुक्रवार को मौके पर जाकर अस्पताल बंद कराया। इतनी बड़ी घटना के बाद घटना के दूसरे दिन अचानक हॉस्पिटल खुल जाना स्वास्थ्य विभाग भी शक के दायरे में आ गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)