Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मुंबई से अब जनपद जौनपुर के गांवों में सज रहा है गणपति पंडाल


Jaunpur 

जिले में इस समय गणपति महोत्सव की धूम मची है। जगह-जगह पंडालो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में खुटहन ब्लाक के अंतर्गत पनौली गाँव में गणपति पंडाल स्थापित किया गया देखा जाय तो पहले यह मुंबई में ही बहुत धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन अब यह पूरे प्रदेश सहित कई राज्यों में मनाया जाने लगा है। लोगों की आस्था बढ़ रहीं हैं पनौली गाँव निवासी विक्की अग्रहरि ने क्षेत्र के गाँव में पहली बार अपने घर पर पंडाल सजाया है जो की मनमोहक है गाँव के पुरोहित  अरुण मिश्रा जी द्वारा बड़े वैदिक तरीके से मूर्ति की स्थापना करा कर सुबह शाम पूजन आरती के साथ भजन कीर्तन कर सैकड़ों भक्तों का मन मोह लेता है। तरह तरह की झांकियां भी निकाली जाती है एक तरह से देखा जाय तो हिन्दुत्व की भक्ति का विस्तार हो रहा है और लोगों में भाव भजन की प्रति जागरूकता भी बढ़ रहीं है। विक्की अग्रहरि ने बताया की मन में विचार आया और बप्पा की कृपा से ही पंडाल लगाकर पूजन किया गया। इस मौके पर बेगई तिवारी विजय राज यादव पारस गिरी पत्रकार विवेक त्रिपाठी सहित कई भक्त मौजूद रहे और कीर्तन भजन में मस्ती मग्न हो आनंद में डूबे रहे है और भक्ति में लीन है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)