Jaunpur
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में जनवरी स्तर पर "इंटेंसिफाइड कैंपेन" "चार की बात" थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजनों के क्रम में आज जिला क्षय नियंत्रण केंद्र जौनपुर में एक" फ्लैश मोब" रैली एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन हुआ जनपद स्तरीय फ्लैश मोब एवं विशाल रैली जो कि जिला क्षय नियंत्रण केंद्र जौनपुर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के कार्यालय से होंते हुए सभी को जागरूक किया फार्मेसी के बच्चों ने भीड़ के सामने " फ्लैश मोब "का प्रदर्शन किया और एड्स के प्रति जागरूक किया रैली का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी /जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह ने किया तथा लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करते हुए इससे बचने की सलाह दी । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया ।डॉ डीके सिंह ने एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सीनियर समन्वयक टीबी डॉ सुशील अग्रहरी ने रैली का संचालन करते हुए लोगों को नारा लगवाया तथा "चार की बात"सबको हो ज्ञात""एड्स का ज्ञान बचाएं जान"। इस अवसर पर एड्स प्रभारी संयोजक श्री विजयनाथ पटेल डीपीटीसी श्री पीयूष गुप्ता सीनियर समन्वयक टीबी श्री राजीव श्रीवास्तव श्री धर्मेंद्र कुमार श्री सुरेंद्र निषाद श्री धर्मेंद्र कुमार श्री विष्णु कांत गुप्ता श्री संजय मौर्य श्री संदीप सरोज श्री दिलीप मौर्य श्री अभिषेक उपाध्याय डीआरपी श्री अश्विनी पाठक समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी एवं एड्स एचआईवी के समस्त संस्था सदस्य समेत सैकड़ो फार्मेसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।