Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : शिव गोविंद आटोमोबाइल्स का समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने किया उद्घाटन

 

जौनपुर। महराजगंज मे शिव गोविंद आटोमोबाइल्स एसोसिएट डीलर हीरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे उद्योगपति और समाजसेवी मनोज अग्रहरि रहे। उद्घाटन समारोह को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस हीरो मोटोकॉर्प एजेंसी के खुलने से क्षेत्र मे दो पहिया वाहन खरीदने एव सर्विस कराने में आराम हो गया और जो कस्टमर जौनपुर जाकर नये वाहन एवं सर्विस कराने में  समस्या होता था अब उस समस्या से निदान मिलेगा। यहां नये वाहन लेने पर दाम में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा जो जौनपुर मे रेट सुविधा रहेगा वह पूरी सुविधा शिव गोविंद आटोमोबाइल्स मे मिलेगा। श्री अग्रहरि ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि इस आटोमोबाइल्स को आप लोग खूब आशीर्वाद दीजिए जिससे इसका नाम पूरे जिले मे पहुंचे। उन्होंने कहा हमसे जो भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे हम हमारा पूरा फर्म सहयोग करेगा। वहीं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया और कहा कि कस्टमर भगवान का रुप होता है और इनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखना ही शिव गोविंद आटोमोल का कर्तव्य है। उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई,राजनरायन बिन्द,कैलाश सोनकर,राजबहादुर यादव, सगीता यादव, राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, केशजीत यादव,रुक्सार अहमद, महेंद्र यादव, राजन यादव, रमापति यादव,संन्दीप यादव, जयदीप यादव आर बी यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)