Jaunpur
बदलापुर विधानसभा स्तरीय जनसम्पर्क कार्यालय स्थित विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के आवास श्री कमलम पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ऊर्जा और नगर विकास एके शर्मा तथा राज्य के स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का विधायक रमेश चन्द्र मिश्र , चेयरमैन सीमा सिंह , चेयरमैन प्रतिनिधि उन्नत सिंह,भाजपा के युवा नेता वैभव सिंह ने अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बदलापुर की जनता की तरफ से नगर में पेयजल योजना अन्तर्गत पेयजलापूर्ति कार्य हेतु स्वीकृत 26.50 करोड़ की धनराशि के लिए विधायक मिश्र एवं चेयरमैन सीमा सिंह ने आभार जताया। स्वागत से अभिभूत नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही विकास की कड़ी में बदलापुर नगरपंचायत को मल्टीप्लेक्स हाल, नगरपंचायत का विस्तारीकरण, सीवर लाइन तथा एसटीपी प्लांट जैसी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे नगर क्षेत्र को भारी राहत मिलेगी। विधायक मिश्र ने ऊर्जा मंत्री शर्मा से बाबूगंज में विद्युत उपकेंद्र का जल्द निर्माण कराए जाने के साथ ही अन्य विद्युत समस्याओं को दूर करने की मांग किया। विधायक मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से सिंगरामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग किया। मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक से इस बात का प्रस्ताव प्रति अविलम्ब भेजने के लिए कहा। मौके पर स्वागत करने वालों में गंगा प्रसाद सिंह,मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला ,अमर सिंह चौहान विनोद मौर्या ,सिकन्दर मौर्या आदि लोग मौजूद थे।