Jaunpur
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। आए दिन मुठभेड़ में अपराधी घायल हो रहे हैं ।जानकारी के अनुसार भटपुरा गांव के सेंवईं नाला के पास पुलिस के द्वारा पीछा करते समय सामने से भी पुलिस वाहन आता देख बाइक सवार तस्कर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये। पुलिस के अनुसार दोनों पशु तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। जिन्हें हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो देशी तमंचा,दो जिंदा कारतूस,दो खोखा और एक बाइक बरामद की गई। यह सफलता खुटहन, शाहगंज और सरपतहा थाने की पुलिस की संयुक्त घेराबंदी से मिली है।
पटैला बाजार के पास खुटहन थाना बार्डर के पार से बाइक सवार दो युवकों का पीछा सरपहा थाना पुलिस के जवान कर रहे थे। इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को भी दी गई। बाइक सवार स्पीड तेज कर खुटहन मार्ग पर भागने लगे। वहां पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने भी पीछा कर लिया। उक्त नाले की पुलिया के पास सामने से भी पुलिस के वाहनों को देख पशु तस्करों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल पलट गई। पुलिस का आरोप है कि दोनों पशु तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाब में खुद की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी जिससे घायल हो गए। पकड़े गए पशु तस्करों में इरफान उर्फ किन्नी निवासी बहरौली थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर तथा दूसरे ने आजाद निवासी बघवारा थाना सरपतहा बताया। दोनों के ऊपर कई थानों में पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला आदि संज्ञेय अपराध में वांछित हैं। पशु तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शाहगंज रोहित मिश्रा, सरपतहा थानाध्यक्ष अरविंद सिंह और खुटहन थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सहित कई हमराही शामिल हैं। पुलिस की इस कारवाई से पशु तस्करों में दहशत व्याप्त है।