👉एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
👉मुर्दाबाद के नारों से गूंजा तहसील मुख्यालय
Jaunpur
पत्रकार राजकुमार सिंह के साथ राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द यादव द्वारा किए गए सार्वजानिक दुर्व्यवहार व धमकी देने के निन्दनीय कृत्य के चलते पत्रकारों में रोष है। इस बावत पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश चौरसिया तहसीलदार आशीष सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद मुख्यालय पर एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान आज तक/यूपी तक के जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह द्वारा खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव से एसटीपी और शीतला माता चौकियाँ धाम के विकास के बाबत प्रश्न पूछा गया। जिस पर मंत्री गिरीश चंद यादव भड़क उठे और आग बबूला हो गए। प्रश्नों से भड़के मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार को देख लेने व औकात में रहने, दो कौड़ी के पत्रकार और ठीक कर दूँगा जैसे अमर्यादित, अभद्रतापूर्ण शब्दों से बुरी तरह सार्वजानिक रूप से अपमानित किया।
मंत्री का यह शर्मनाक कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता व पत्रकार के लिए बेहद अपमानजनक और अक्षम्य है। आक्रोशित पत्रकार जन मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ से मांग किया है कि ऐसे मंत्री के दुर्व्यवहार और अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें व इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। वहीं सार्वजनिक रूप से पत्रकार से माफी मांगे। इस दौरान तहसील गेट से एसडीएम आफिस तक "पत्रकार एकता जिंदाबाद" "गिरीशचंद्र यादव मुर्दाबाद" के नारे बुलंद होते रहे।
इस दौरान विनोद साहू, राकेश अग्रहरि, विक्रम सिंह, श्याम चन्द्र यादव, आनन्द सिंह, नीरज अग्रहरि, राजेश चौबे, प्रणय तिवारी, अजीम सिद्दीकी, श्याम चन्द्र यादव, आनन्द बरनवाल, शारिक खान, प्रदीप वर्मा, अजय सिंह, संतोष दीक्षित, नौशाद मंसूरी, श्री प्रकाश वर्मा, औरंगजेब खान, अतुल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, सेराज अहमद, अहसान हैदर, बाबा सिंह आदि मौजूद रहे।



