Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : लायन्स क्लब जौनपुर सूरज ने किया शिक्षकों को सम्मानित

Jaunpur 

लायंस क्लब जौनपुर सूरज ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस के अवसर पर रचना विशेष विद्यालय के शिक्षकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ लायन्स क्लब के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरान्त रचना विशेष विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन यादव, नीरज तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम चन्द, विशेष शिक्षक रविरंजन, जितेन्द्र, होरेन्द्र, लाल साहब, दामिनी, बबिता, नीतू, बेबी, रश्मि को लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में लायन्स क्लब सूरज के अध्यक्ष विकास साहू विक्की ने कहाकि आज शिक्षकों को सम्मानित करते हुए हमें हृदय से गर्व हो रहा है। शिक्षक समाज की रीढ़ होता है उसी के दिखाये हुए मार्ग और शिक्षा का हम सभी पालन करते हैं। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व एमजेएफ संतोष कुमार साहू बच्चा ने कहाकि अध्यापकों का सम्मान करना स्वयं का सम्मान है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों में कोषाध्यक्ष अमित कुमार, एम.जे.एफ. त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, पूर्व अध्यक्ष आनन्द स्वरूप, सतीश चन्द्र मौर्य, अजित चौधरी, अभिषेक सेठ आदि उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)