मुंबई। पूरे मुंबई में शिक्षक दिवस के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालयों में किया गया। इसी क्रम में भांडुप स्थित मेरी एन इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योगपति अशोक सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समाज और देश में शिक्षा को बेहतर बनाना होगा। शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बेहतर बनाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किया। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हम लोग उनको नमन करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर शीला सिंह, चंदन सिंह, सागर सिंह, शालिनी सिंह, मोनिका यादव, रागिनी सिंह, इसरा सिद्दीकी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
