Type Here to Get Search Results !

रोजगार मेला आयोजित, 89 अभ्यर्थी को मिला रोजगार

 

Jaunpur 

बसंती देवी आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत उत्तरप्रदेश के दूरदराज के जिलों से आए अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। नोएडा के नवर्णा भारत द्वारा आयोजित इस मेले में अपोलो टायर्स, जेबीम, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, लावा मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया। 

कंपनी के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में करीब 105 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें से 89 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 

संस्थान निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि अग्रणी कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर कंपनी के एचआर हेड अभिषेक और उनके सहयोगी कपिल की देखरेख में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। कंपनी के एचआर हेड अभिषेक ने अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और न चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने किया।

इस दौरान ईश नारायण मिश्रा, अनुदेशक सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अब्दुल अजीम, अजय, रतन समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)