Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News यादव और मुस्लिमों को टारगेट कर रही है सरकार : लाल बिहारी यादव

 

जौनपुर। सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने जौनपुर जिले के एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अब इस पूरे मामले पर राजनीति हो रही है। सपा के एमएलसी व नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव की अगुवाई में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल उसके गांव पहुंचकर परिवार वालो से मिलकर ढांढस दिया और कहाकि हम आपके साथ हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इसे एनकाउंटर नही बल्कि पुलिस द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया। नेता विरोधी दल ने कहा कि बीजेपी सरकार में यादव और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। 

एमएलसी लालबिहारी यादव ने सुल्तानपुर में एक लाख के इनमिया मंगेश यादव के मारे जाने के बाद उसके  घर पहुंचकर मुलाकात करके सांत्वना दी और परिजनों को आश्वासन दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी। 

 लालबिहारी यादव ने कहा कि मंगेश यादव को पुलिस घर से उठा कर ले गई और पूछताछ के नाम पर और उसकी हत्या कर दी गई। उसकी हत्या पुलिस अभिरक्षा में हुई है जो पुलिस इस हत्या में शामिल है उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि डीएम एसपी को स्पीड पोस्ट से तहरीर दर्ज करने के लिए भेजा जाएगा जिसका रिपोर्ट हाई कमान को दे दिया गया है। साथ ही यह भी कहा कि जो अपराधी  हैं वह खुले आम घूम रहे हैं और जिनके ऊपर छोटे-मोटे मुकदमे है उनका एनकाउंटर कर दिया जा रहा है यहां के पुलिस अधीक्षक को कौन-कौन से बड़े अपराधी है इनका लिस्ट जारी करना चाहिए।

वही इस मामले पर मृतक के पिता राकेश यादव ने कहा कि हमारे बेटे को पुलिस पूछताछ के लिए घर से ले जाकर उसकी हत्या की गई। हमारा बेटा हमारे साथ कंडक्टर का काम करता था। गांव में शोक की लहर है और परिजन तमाम तरह का आरोप लगा रहे हैं। 

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)