Jaunpur
संघईपुर कादीपुर में सोमवार की सुबह हुई हत्या के मामले को हल्के में ले रही पुलिस के हाँथ पांव उस समय फूल गये जब मंगलवार की देर शाम कुछ लोगों द्वारा हत्यारोपी के घर पर अगजनी की घटना संज्ञान में आयी। घटना की जानकारी मिलने पर किसी बड़ी अनहोनी की शंका मन में बैठाये पुलिस के आनन फानन में अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए कई थानों की फोर्स घठना स्थल पर पहुंच गयी।
यहां बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के संघईपुर कादीपुर में सोमवार को गांव निवासी बाबूराम एडवोकेट के छोटे पुत्र रोहित चौहान की दिनदहाड़े गांव के ही चिघड़ू चौहान द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज होने पर जलालपुर पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार करके मंगलवार को उसका चालान कर चुपचाप बैठ गयी और हरकत में तब आयी जब मंगलवार को ही आरोपित के घर से अगजनी की सूचना मिली। अब पुलिस का आराम हराम में बदल गया।
आनन-फानन में उच्चधिकारियों को सूचित करते हुए जलालपुर पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हालांकि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कोई बड़ी घटना नही घटी है। सिर्फ आरोपित अरविन्द चौहान के घर के एक हिस्सा जो कि घर के सामने सीमेंट सीट से बना हुआ है उसी में रखा भूषा इत्यादि में अगजनी से धुआं उठ रहा था। मौके पर एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा भी पहुंच गये थे। हालांकि की अब माहौल शांत है। फिर भी सतर्कता की दृष्टि से पुलिस की टीम गांव में मौजूद है। हालांकि हत्यारोपी के घर पर किसके द्वारा अगजनी की गई यह जांच का विषय़ है।