Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News। : राज्य मंत्री का हुआ नगर में भव्य स्वागत

शाहगंज / जौनपुर। नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विकास राकेश राठौर गुरु  का नगर के डाकघर तिराहे पर भव्य स्वागत किया गया। साहू कल्याण समिति के संयोजक देवेन्द्र साहू शेखर के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित हुआ। 

स्वागत समारोह के दौरान राज्य मंत्री नगर विकास ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहरी और नगरीय विकास कराना हमारा प्रथम उद्देश्य है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सभी लाभकारी योजनाओं को हर गरीब तबके तक पहुच सके यही हमारा लक्ष्य है। स्वागतोपरांत जौनपुर रवाना हुए। मालूम रहे साहू कल्याण समिति साहू क्लब द्वारा आयोजित 29वां प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने मंत्री राकेश राठौर जा रहें थे। इस दौरान देवेन्द्र साहू के आवास पर आयें। 

इस दौरान प्रमुख रूप से अमरनाथ प्रसाद गुप्त, दिनेश चन्द्र गांधी, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट भानु प्रताप गुप्ता, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू, विकास साहू, सिकन्दर साहू, पवन साहू, वेद प्रकाश जायसवाल, संदीप जायसवाल, संजीव साहू, विशाल, विवेक, मदनलाल साहू, शिव कुमार साहू, विशाल, विवेक, महेंद्र साहू , राजू, मोहित, अक्षत अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)