जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी गांव की प्रधान किरन सिंह के असामयिक निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही नेता, समाजसेवी और शुभचिन्तक उनके आवास पर पहुंचकर उन्हे श्रद्घांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके पति विनय सिंह से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में वरिष्ठï भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, श्यामराज सिंह, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्रवीर विक्रम सिंह, मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्र,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।