जौनपुर। इलाहाबाद की रहने वाली सैय्यद नौशीन रिज़वी पुत्री इंस्पेक्टर सैय्यद हुसैन मुन्तजर का चयन सीए पद पर हुआ है।
नौशीन रिज़वी ने सीबीएससी बोर्ड टैगोर पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट की पढाई की और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। वहीं प्रथम प्रयास में ही सीए के फाइनल परीक्षा को क्रैक किया है। इनका चयन होने पर परिजन समेत तमाम लोगों में खुशी की लहर है। बताते चलें कि
नौशीन रिज़वी के पिता इंस्पेक्टर सैय्यद हुसैन मुन्तजर जनपद में कई थानों पर थानाध्यक्ष रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बेटी का चयन होने पर विभाग के अलावा शुभ चिंतक लोग बधाई दे रहे हैं।