जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने नगर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रयास के बाद केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों के कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उसमें पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्कृति दी है। उत्तर प्रदेश में पांच विद्यालय खुलने की संस्कृति हुई है जिसमें अपने जनपद जौनपुर को भी सौगात मिली है और पयागीपुर जौनपुर शाहगंज रोड पर आईटीआई परिसर में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित हो गई है।
पिछले तीन वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था उसको मैंने पूरा किया और जितनी बाधा थी उनको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया है। जौनपुर के विद्यालय का बजट लगभग 33.47 करोड रुपए होता है। इसके अंतर्गत अपने जौनपुर के विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेंगे और 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।