Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News बच्चे देश के भविष्य, यही आने वाले कल के बनेंगे रचयिता : बाबू सिंह कुशवाहा

👉मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कालेज में छात्रों ने लगाया विज्ञान प्रदर्शनी

जौनपुर। शाहगंज मे रविवार को क्षेत्र के मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कालेज उसरहटा  के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का बृहद आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन वर्तमान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा व पूर्व मंत्री  शैलेन्द्र यादव ललई ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उद्घाटन के उपरांत विद्यालय के प्रवन्धक अल्तमश बरलास एवं श्रीमती कहकशां खान ने  मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा एवं कला आदि से सम्बंधित छात्रो द्वारा तैयार किये क्रियात्मक एवं अक्रियात्मक माडल एवं प्रोजेक्ट रहे । साथ ही मोहम्मद सायम द्वारा शेक्सपियर, मोहम्मद हस्सान द्वारा मिर्ज़ा ग़ालिब, धीरज द्वारा रहीमदास, राजन विश्वकर्मा द्वारा कबीर दास एवं अब्दुल मालिक द्वारा अल्लामा इक़बाल के रूप एवं अंदाज में शानदार प्रस्तुतिकरण भी दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय के प्रवन्धक, प्रधानाचार्य शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। एवं उपस्थित छात्र एवं छात्राओं सहित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्रों को कबीर, रहीम, गालिब,अम्बेडकर सहित महापुरुषों की जीवनी पढ़ना चाहिए जो देश की एकता अखंडता को बनाये रखने के लिए अमूल्य योगदान दिया।

पूर्व मंत्री द्वारा कार्यक्रम को अद्वितीय बताया गया। विद्यालय के सचिव मिर्ज़ा अजफर वेग ने सभी अतिथियो एवं आगंतुको का धन्यबाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का सञ्चालन मो अतहर द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य न्यू डेलही पब्लिक स्कूल इमरानगंज  प्रभात पाठक प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान, प्राचार्य अब्दुल अज़ीज़ अन्सारी पी जी कालेज मजडीहा डा० एन० पी० उपाध्याय, मो आमिर, विमलेश चन्द्र त्रिपाठी, डा प्रशान्त कुमार संजय कुमार सिंह, डा श्रीकांत सिंह, सतीश मिश्र, सैय्यद शाकिर नसीम वास्ती, जावेद अहमद, दानिश अहमद सिद्दीकी सहित पी जी कालेज, इण्टर कालेज एवं मदरसा का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे ।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)