जौनपुर। सरकार ने गुणवत्तापूर्ण एवं निः शुल्क शिक्षा बच्चों को दिलाने के लिए भारी भरकम धनराशि भले ही कर रही है लेकिन भ्रश्टाचार के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। इस सच्चाई को जानने के लिए जब हमारी टीम जयप्रकाश सर्वोदय इंटर कालेज मटियारी पहुंची तो असलियत सामने आ गयी।
उक्त विद्यालय आवासीय है जहां छात्र-छात्राओं को रात में रहने एवं खाने-पीने कपड़ों की पूरी सुविधा मिलनी चाहिये परंतु वहां छात्र-छात्राओं को ड्रेस और ऊनी कपड़े नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं छात्र संख्या में भी बड़ी धांधली देखने को मिली। यहां लिखा पढ़ी में तो कुल 108 छात्र है परंतु मौके पर मात्र 40 छात्र ही उपस्थित मिले। यहां के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. राम बिहारी मौर्य ने कहाकि यहां छात्रों को ड्रेस और गर्म कपड़े नहीं मिले इसके लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही छात्रों को कपड़े मिल जायेंगे। उक्त विद्यालय के प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल से यहां की अव्यवस्थाओं के बारे में पूछने की कोशिश की गयी तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में सीडीओ सीलम साई तेजा ने जांच टीम गठित कर दी है।