👉पत्नी, सास, साले और चचिया ससुर पर दर्ज हुई एफआईआर
जौनपुर। मृतक इंजीनियर की सुसाइड नोट ने समाज का विकृत चेहरा सामने ला दिया। इतना ही नहीं मृतक अतुल सुभाश ने न्याय व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मृत इंजीनियर के परिवार वालों की तहरीर पर उसकी पत्नी निकिता सिंहानिया, सास निशा, साले अनुराग तथा चचिया श्वसुर सुशील सिंहानिया के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक इंजीनियर के रूहट्टा स्थित आवास पर जानकारी लेने के लिए मीडिया कर्मी गये तो ससुराल वालों ने दरवाजे बंद कर लिये। मकान की छत पर से ससुराल वालों ने कहाकि मामला न्यायालय और पुलिस से संबंधित है इसलिए वे लोग कुछ नहीं बोलेंगे। मृत अतुल सुभाश की पत्नी की ओर से मुकदमें की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विजय मिश्र ने बताया कि निकिता का पति बंगलौर में नौकरी करता है। उसे 84000 रू. मासिक वेतन मिलता था। गुजारा भत्ता के लिए न्यायालय ने उसकी पत्नी को 40 हजार रू. मासिक देने के लिए उसके पति को आदेश दिया था। मृतक ने अपनी नोट में कहाकि उसकी पत्नी दिल्ली में स्वयं नौकरी करती है। उसे चालीस हजार रूपये वेतन से देने पर मात्र 44 हजार रूपये शेश बचते जिसमें वह मकान का किराया और अपने माता पिता की सेवा करने तथा अपना व्यक्तिगत खर्च भी नहीं उठा पता था। न्यायिक अधिकारी द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए भारी धनराशि की मांग की जा रही थी। पत्नी ने अपने इंजीनियर पति का दहेज उत्पीड़न अपने पिता की हत्या के अलावा अप्राकृति यौन संबंध बनाने का आरोप लगाकर मुकदमा भी किया था। ऐसे में अतुल सुभाश उत्पीड़न से निजात पाने के लिए आत्महत्या के लिए विवश हो गया। फिलहाल पुलिस की जांच में वास्तविकता सामने आयेगी।