Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : व्यवसायी युवक की सिर कुचकर हत्या

 

थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक जनरल स्टोर व्यवसायी की अपराधियों ने सिर कूचकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करके, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

थानागद्दी बाजार का रहने वाला 35 वर्षी युवक असलम पुत्र अलाउद्दीन पराउगंज बाजार में किराना की दुकान चलाता था, असलम मंगलवार की शाम 7 बजे दुकान से वापस आया और परिजनों को यह कह कर गया कि थोड़ी देर में आ रहा हूं, देर रात तक घर नहीं लौटा और सुबह थानागद्दी पुराने तिराहे पर उसकी लाश मिली। आरोपियों ने युवक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। सूचना मिलते ही। मौके पर केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय केराकत सीओ अजीत कुमार मौके पहुंच गए।

पहले तो लाश की पहचान नहीं हो पाई लेकिन 1 घंटे बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लाश की पहचान हो गई। जहां पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने बाजार के दो युवकों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना से बाजार में भारी आक्रोश है। पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)