Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जिला स्काउट गाइड रैली में कुंवरपुर का रहा वर्चस्व

मछलीशहर (जौनपुर )। इंटर कॉलेज सेनापुर,केराकत में आयोजित 31 वीं जिला स्काउट गाइड रैली में होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर के स्काउट गाइड ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना परचम लहराते हुए कई पदक अपने नाम किया। 

   विद्यालय की स्काउट की जूनियर टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडलीय स्काउट गाइड रैली के लिए क्वालीफाई किया। कॉलेज की जूनियर गाइड टीम ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड डॉ. रणजीत सिंह ने प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ शर्मा,स्काउट मास्टर धर्म चंद्रगुप्त और स्काउट मास्टर डॉ. हरीश कुमार यादव को टीम लीडर के साथ विजेता शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया। विद्यालय के स्काउट गाइड टीम का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  राम प्रताप सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिखर पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी।  प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को निरंतर परिश्रम समयबद्धता और अनुशासन में रहने का निर्देश देते हुए अपने कार्य को तत्परता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र दीक्षित,आशुतोष चंद्र सिंह,चंद्र सेन सिंह,आनंद चौरसिया,राम बाबू यादव,देवी प्रसाद, अभिमन्यू सिंह,ज्ञान प्रकाश सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बधाई दी।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)