Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : थानाध्यक्ष ने स्वततंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

महराजगंज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को रविवार थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।लमहन गांव निवासी सेनानी रामदेव मिश्रा की पत्नी गीता देवी का पैर छू कर प्रमाण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सेनानियों के संघर्ष और लड़ाई की देन है।आज पूरे देश में आजादी का जो अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।घर परिवार की परवाह किए बिना अंग्रेजों से लड़ कर देश को आजाद कराने में जो भूमिका उसे देश की जनता कभी नहीं भूला सकती।इससे नवयुवकों सहित सभी को सीख लेने की जरूरत है।सम्मान के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाहपुर नेवादा निवासी स्वर्गीय राम आधार सिंह के परिजन नरेंद्र सिंह,राम अछैवर मिश्र निवासी लमहन के कृपाशंकर मिश्र,बंशीधर निगम महराजगंज के शिवम निगम,दूधनाथ उपाध्याय के हनुमान प्रसाद,शीतला प्रसाद  के सुपौत्र महेश उपाध्याय,इंदर राम यादव चारों के रामकृपाल यादव,राज नारायण मिश्र सराय पड़री के विनोद कुमार मिश्रा को अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)