जौनपुर। पुलिस और जलालपुर की पुलिस की सयुक्त टीम ने पुरेंव नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश,राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी,पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी के अपराधों से संबंधित ₹30,000 नकद और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानंद त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त और क्षेत्र की देखरेख में महरेंव बाजार में मौजूद थे।इसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरेंव नहर पुलिया के पास शीशम के पेड़ के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं।पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीनों अभियुक्त भागने लगे। पुलिस की चेतावनी देने पर एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने जवाबी फायरिंग की,जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसके अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अभियुक्तों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।