Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : अधिवक्ता मनोज की हत्या के छह आरोपियों को जेल

 

खुटहन(जौनपुर)। भूमि विवाद को लेकर खुटहन के उचैना गांव निवासी व दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता मनोज सिंह की मनबढ़ पड़ोसियों की पिटाई से हुई मौत के मामले में आरोपी बनाए गए छह लोगों में पुलिस ने पांच को पिलकिछा तिराहे से तथा छठे आरोपी को गौसपुर बाजार के पास से शनिवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद सभी को चलान न्यायालय भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी अधिवक्ता का मृत्यु पूर्व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित बीडीओ  के साथ– साथ उनके चाचा बिजय बहादुर सिंह के द्वारा दी गई तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी  नीरज सिंह, पंकज सिंह,अजय सिंह,सांवले सिंह, रितिक सिंह व युवराज सिंह के खिलाफ घटना के दिन ही हत्या की केस दर्ज कर लिया था। थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने के फिराक में पिलकिछा तिराहे पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। उनकी निशानदेही पर छठे आरोपी युवराज सिंह को गौसपुर बाजार से हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को विवादित भूमि की पैमाइस के दौरान अधिवक्ता को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया था। वाराणसी में उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।मृत्यु पूर्व एडवोकेट ने एक बीडीओ प्रसारित कर आरोप लगाया था पड़ोसियों ने उनकी पिटाई कर उन्हें जहरीला पदार्थ पिला दिया है। मामला एक वकील का होने के चलते पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक सकलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)