Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस विभाग करेगा दस संभ्रांत सहयोगियों को सम्मानित

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद द्वारा छठ पूजा व नवरात्रि मूर्ति विसर्जन बेहतर तरीके से कराने पर थाना जफराबाद में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ सिटी देवेश सिंह ने घोषणा किया कि बहुत जल्द ही बेहतर और सहयोग प्रदान करने के लिए नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान सहित दस ऐसे लोगो को सम्मानित किया जाएगा जो हमेशा सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में सहयोग करते हैं। बैठक में उपस्थित प्रशिक्षु आईपीएस आयुष श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी देवेश सिंह ने नगर पंचायत जफराबाद के कार्यों की सराहना भी की। वही चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि हर त्योहार को एक दूसरे के साथ शामिल होकर ख़ुशी ख़ुशी मनाया जाय। और पूरी कोशिश भी यही रहती है। कि पूरी नगर पंचायत टीम का हर त्योहार व सार्वजनिक कार्यो में बेहतर प्रदर्शन रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)