Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : युवक की लाश मिलने से मची सनसनी

Jaunpur 

जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जफराबाद थाने के पास गुरुवार की अलसुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले को दुर्घटना मान कर छान बीन कर रही है।जौनपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जफराबाद थाने के पास रोड किनारे गुरुवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।  सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि एक युवक के जिसकी उम्र तकरीबन 26 साल है, सर पर चोट के निशान है। वह सड़क से दो-तीन फीट दूरी पर नीचे पड़ा हुआ है, पैरों में चप्पल पहने हुए हैं,। महरूपुर गांव निवासी प्रशान्त सिंह ने इसकी सूचना थाने के सी.यू.जी. नम्बर पर दी। मौके पर तत्काल पहुंचे उप निरीक्षक धनुषधारी पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । ग्रामीणों की माने तो शव के पास अथवा सड़क पर कहीं भी खून इत्यादि के निशान नही थे। दोनो पैरों में चप्पलें थीं। और सर पर चोट से चमड़ी उलट गयी थी। फिलहाल पुलिस प्रकरण को प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना मानकर छानबीन कर रही है अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)