Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : रेलवे कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

शाहगंज/जौनपुर। बारह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार रेलवे ने कर्मचारी संघ के चुनाव को कराया। जंक्शन पर सुबह दस बजे से चुनाव अधिकारी भागचंद मीना की देख रेख में सांय 6 बजे चुनाव समाप्त हुआ। जिसमे लगभग 69.2 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

चुनाव में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, नॉर्दन मेंस रेलवे यूनियन, उत्तरीय रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरीय रेलवे इम्प्लाई यूनियन, उत्तरीय रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के संगठनों ने प्रतिभाग किया। एक रेलवे कर्मचारी ने अपना मतदान डालने के बाद बताया की कुल 506 मतदाता हैं।

वहीं चुनाव अधिकारी ने बताया की यह चुनाव 6 दिसम्बर तक चलेगा। परिणामों की घोषणा 12 दिसम्बर को किया जाएगा।

रिजर्वरेशन सुपरवाइजर राकेश सिंह ने बताया की लंबे संघर्षो के बाद कोर्ट के हस्तक्षेप से 12 वर्षों बाद कर्मचारी यूनियन का चुनाव हो रहा है। इसमें विजयी संग़ठन रेलवे के केंद्रीय बैठक में संगठन का प्रतिनिधि मण्डल रेलवे कर्मचारियों की बातों समस्याओं और उनके हितों का प्रस्ताव रख सकता है। विजयी संगठन सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त होते हैं उनको मजदूरों की समस्याओं को बड़े फोरम पर उठाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।

बताते चले की रेलवे के कर्मचारी संगठनों में राजनैतिक पार्टियों ने  शाखाएं बना रखी है जो अपरोक्ष रूप से विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से संरक्ष्ण प्राप्त होते हैं।

अब 12 दिसम्बर को ही पता चल पाएगा की जीत का ताज किस संगठन को पहनने को मिलता है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)