👉 तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्गों को कुचला, मौके पर मौत
सिंगरामऊ (जौनपुर)। वाराणसी लखनऊ हाईवे पर स्थित बछुआर गांव के पास रविवार दोपहर 1:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच 731पर 1:00 बजे तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंगरामऊ थानाध्यक्ष युजवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
हादसे में शामिल बस को पुलिस ने जप्त कर लिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। साठी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।