Type Here to Get Search Results !

जौनपुर के एनसीसी कैडेट जय किशन मिश्र ने सुनाया देशभक्ति गीत, प्रधानमंत्री ने दी शाबाशी

👉पीएम मोदी के सामने गूंजा 'सारे जहां से अच्छा 

एनसीसी अधिकारी कैप्टन एसपी सिंह के साथ जय किशन ।

सिंगरामऊ (जौनपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस के पूर्व आयोजित 'संवाद कार्यक्रम' में जौनपुर के सिंगरामऊ से आए एक एनसीसी कैडेट ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के छात्र जय किशन मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 'सारे जहां से अच्छा' देश भक्ति गीत गाकर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में एनसीसी कैंडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, जनजातीय अतिथि और झांकी कलाकार मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने सभी से राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करने का आरवाहन किया। जय किशन के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने उन्हें विशेष शाबाशी दी और आशीर्वाद दिया।

परिवार में खुशी का माहौल ..

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह और एनसीसी अधिकारी कैप्टन एसपी सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। जय किशन के पिता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि उनके बेटे ने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। इस अवसर पर जय किशन के परिवार में खुशी का माहौल है और सभी रिश्तेदार उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)