Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने निकाली तिरंगा यात्रा

मुंबई/भांडुप। 76वें गणतंत्र दिवस पर भांडुप स्थित मेरी एन्न इंग्लिश स्कूल में प्रमुख ट्रस्टी एवं समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर तिरंगे झंडे को सलामी देने के बाद उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल, अध्यापक,एवं नॉनटीचिंग स्टाफ तथा विद्यार्थियों को संबोधित किया। देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि हमारा संविधान ही हर अमीर गरीब हर जाती धर्म के लोगों को जीने रहने का समान अधिकार देता है हमें हमेशा इसकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को अपने  इतिहास के बारे में जानकारी देने का आवाहन भी अध्यापकों से किया। सिंह ने बताया कि अभी एक दिन पहले 25 जनवरी को हमने संविधान दिवस मनाया। इसके पीछे का उद्देश्य इतना ही है कि हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को हमारे संविधान और उसके निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर के बारे में समग्र जानकारी मिल सके।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)