Type Here to Get Search Results !

भारत माता को आज़ादी दिलाने में पंडित सूर्यनाथ के योगदानों को भुलाया नही जा सकता : सुधाकर

सिकरारा।क्षेत्र के देहजुरी (गोपालपुर) निवासी अमरसेनानी व पूर्व विधायक पण्डित सूर्यनाथ उपाध्याय की 27वीं पुण्य तिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।  उक्त स्थित श्री क्षेमकरण विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में  ससौ गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के  मुख्यअतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने कहा भारत माता को आज़ादी दिलाने में पण्डित सूर्यनाथ उपाध्याय  के योगदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।  फिरंगियों के दमनकारी नीति के आगे वे कभी झुके नही बल्कि उनसे लड़ते रहे।

तीन बार के विधायक के कार्यकाल में रारी एवं मड़ियाहूं के उत्तरोत्तर विकास के  साथ जनपद के विकास के लिये प्रतिबद्ध रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ईश्वरी मिश्रा ने कहा कि जन्मदाता व जन्मभूमि का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता है लेकिन जन्मभूमि पर आमजन के लिये विकास कार्य करवाना बड़े सौभाग्य की बात है।  विद्यालय में बने अमरशहीद के प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उनके पौत्र व प्रबंधक सभा के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय, ने आगन्तुको का आभार जताया।कार्यक्रम में उनके पुत्र व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अभयराज उपाध्याय,अनिल उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय कान्हा,श्याम नारायण उपाध्याय, प्राचार्य जनार्दन मिश्रा, संदीप मिश्रा, विशाल सिंह, शिवधारी यादव, नन्द कुमार यादव, राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)