Type Here to Get Search Results !

खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है : सीमा द्विवेदी

सुजानगंज,जौनपुर। खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। पर खेल को आपसी भेदभाव से परे हटकर खेलना चाहिए। उक्त बातें ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सुजानगंज 2024 25 ग्राम पंचायत मिश्रमऊ में उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी  ने कहा  अभिभावकों को भी चाहिए कि बच्चों को पढ़ने के साथ खेलकूद पर भी प़ेरित करना चाहिए जहां पर खंड ब्लॉक अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्हकु राम यादव, युवा कल्याण अधिकारी धीरज कुमार गुप्ता ,ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ आयोजित किया गया 1500 मीटर और 400 मीटर दौड़ में क्रमशः साहिल खान और इमरान खान विजई रहे। वॉलीबॉल खेल में चार टीमों के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें ग्राम पंचायत प्रेमकापुरा की टीम विजई हुई अन्य खेलों में कबड्डी गोला फेंक जैवलिन थ्रो कुश्ती इतिहास खेल संपन्न हुए जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आये हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)