जौनपुर। जनपद सीतापुर में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ।
जिसमें जौनपुर जनपद के कुरनी समाधगंज निवासी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र उद्देश्य सिंह को अवध प्रान्त का प्रांतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया। उद्देश्य सिंह 2017 से विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इस दायित्व के मिलने से पूर्व वह अवध प्रान्त के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं।उनके इस मनोनयन से विद्यार्थी परिषद के कार्यों में और तेजी आएगी और उन्होंने कहा कि वे संगठन व छात्रों के हित के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।मनोनयन की सूचना मिलते ही कुरनी प्रधान सरोज सिंह,लाल प्रताप सिंह,कुंवर भारत सिंह,राजन सिंह,जयानंद चौबे,अभिशेष सिंह,संतोष जायसवाल रामचंद्र बिंद तथा क्षेत्रवासियों ने बधाई दी ।