Type Here to Get Search Results !

दंपति की बरामदगी को लेकर तीसरे दिन भी थाने पर प्रदर्शन

खुटहन। बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में घर से लगभग चार सौ मीटर दूर खेत की सिंचाई करने आए दंपति के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के मामले में घटना के तीसरे दिन भी उनकी बरामदगी व कार्रवाई की मांग को लेकर सौ से अधिक ग्रामीण थाना गेट पर प्रदर्शन किए। बीस मिनट तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के समझाने बुझाने के बाद उनका आक्रोश शांत हुआ।

सीओ ने बताया कि दंपति की तलाश युद्ध स्तर पर करायी जा रही है। दंपति के परिजनों के अंदेशे को भी पुलिस जांच का अहम बिंदु मानकर चल रही है। नहर, कुआं,सेंवई नाला व गोमती नदी में भी गोताखोरों की मदद से तलाश करायी जा रही है। बहुत जल्द उन्हें वे जिस भी अवस्था में होंगे,बरामद कर लिया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)