Type Here to Get Search Results !

नौपेड़वा बाजार में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकली शोभा कलश यात्रा


👉 घन्टा घड़ियाल के बीच उमड़ी सैकड़ों भक्तों की भीड़

नौपेड़वा(जौनपुर)।  स्थानीय बाजार में श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री गया जगन्नाथ जी का भात से पूर्व भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। रविवार सुबह देव पूजन पश्चात घन्टा घड़ियाल के बीच सैकड़ो महिलाओं, युवतियों, कन्याओं व युवकों ने कलश यात्रा में सम्मिलित होते हुए हर-हर महादेव का जयघोष किया। मुख्य यजमान डॉ. पारसनाथ निगम एवं श्रीमती सिद्धा देवी की अगुवाई में प्रकांड विद्वान परम पूज्य राजेन्द्र जी महाराज एवं विद्धवतजनों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कराए गए पूजन पश्चात सैकड़ो महिलाओं युवतियों ने  शिर पर कलश रख यात्रा निकाली। कलश यात्रा बाजार में स्थित हनुमान मंदिर होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर पहुँचा जहां पूजन पश्चात श्रद्धालुओं की भीड़ नौपेड़वा मई रोड होते बन्धवारे बीर मन्दिर पहुँचा। शाम को अयोध्या से पधारे कथा वाचक परम पूज्य निर्मल शरण महाराज ने देव पूजन महात्म्य, राजा परीक्षित जन्म व निग्रह कथा श्रवण कराया। यजमान डॉ. अजय निगम ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पश्चात आगामी शनिवार को हवन पूर्णाहुति एवं रविवार को महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है। इस दौरान पंडित सौरभ मिश्र, सुभाष उपाध्याय, गोरखनाथ निगम, रिंकू निगम, रामबाबू निगम, अमन निगम, कृष्णा निगम, आशीष जायसवाल, मनमोहन सेठ, हेमंत सेठ, अंकित जायसवाल, सोनू निगम, मनीष सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहें।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)