👉उत्तराखंड में चल रहा है 38वां नेशनल गेम्स, 1500 मीटर दौड़ में मध्य प्रदेश की दीक्षा को पछाड़ा
👉2022 में भी जीता था गोल्ड मेडल, एशिया खेल 2023 के फाइनल में पदक से चूक गई थीं चंदा
मीरजापुर। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शनिवार को मिर्जापुर की अंतर्राष्ट्रीय एथलीट कुमारी चंदा ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रौशन किया है।
1500 मीटर दौड़ (महिला) में दिल्ली की टीम से चंदा ने 4:17.74 समय में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। मध्य प्रदेश की दीक्षा (4:21.92) ने सिल्वर और पंजाब की अमनदीप कौर (4:22.75) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर गांव के गरीब परिवार में जन्मी सत्यनारायण प्रजापति की बेटी कुमारी चंदा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली अंतराष्ट्रीय एथलीट चंदा पिछले वर्ष चीन के हांग्झोऊ में हुए एशियन गेम्स 2023 के 800मीटर हीट वन में अव्वल रहने के बावजूद फाइनल में देश के लिए पदक जीतते जीतते जिले की बेटी चूक गई थी।जिसके चलते वह निराश हो गई थी।उसके बाद से लगातार उबरते हुए तेजी से वापसी की है।पिछले वर्ष बेंगलुरु के कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच संपन्न हुए 63वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 800मी० दौड़ में 2:01.16 सेकंड की टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थी।
बंगलोर के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में कोर ग्रुप के साथ कोच कल्याण चौधरी के निर्देशन में तैयारी कर रही चंदा ने इसके पहले अभी पिछले वर्ष उड़ीसा के भुनेश्वर में संपन्न हुए 27वां नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 800 मीटर दौड़ के फाइनल में 2:02.62 का समय लेकर फेडरेशन कप स्पर्धा का खिताब लगातार दूसरे वर्ष अपने नाम बरकरार रखने में कामयाब रही। इसके बाद दो सेकेंड के फासले से पेरिस ओलंपिक जाने से चूकने वाली एथलीट चंदा रूस के कज़ान शहर में 12 से 23 जून के बीच संपन्न हुए ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत की ओर से भारतीय एथलीट चंदा शामिल हुई थी लेकिन वहां पहुंचने के बाद इंजरी के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा था।
ट्रैक पर बिजली जैसी रफ्तार से दौड़ लगाने वाली मिर्जापुर की बेटी चंदा देश में ही नहीं विदेश में भी देश व जनपद का नाम रौशन कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों गोल्ड के साथ कई मेडल का रिकार्ड अपने नाम कर चुकी चंदा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। आर्थिक तंगी और खदान की धूल के बीच रहने को मजबूर राष्ट्रीय धाविका के परिवार का माली हालात ठीक नहीं है।अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपनी जमीन तक गिरवी रख दी थी। पिता के बीमार होने पर चंदा की मां हीरामणि पर पति की सेवा के साथ काफी दबाव था जिसके लिए खाना बनाने के लिए ईंधन की व्यवस्था करना भी एक चुनौती है।चंदा से निश्चित ही जनपद की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।
हमें गर्व है कि मेरी बेटी चंदा लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन कर रही है।लेकिन दुख इस बात की है जो सम्मान व सहयोग जिला व प्रदेश से मिलना चाहिए था वह मुझे अभी तक नहीं मिला।जीत के बाद नेता, अधिकारी लोग आते हैं हर बार सहयोग की वादा करते हैं लेकिन अभी तक मुझे स्वच्छ पानी पीने के लिए हैंडपंप व एक आवास तक नहीं मिला।
सत्य नारायण प्रजापति, एथलीट चंदा के पिता
जो चूक मुझसे एशियन गेम्स 2023 में हुई थी अब उसे पीछे छोड़कर लगातार बेहतर खेल की कोशिश कर रही हूं।मेरा सपना अभी अधूरी है देश के लिए एशियन गेम्स व ओलंपिक में मेडल देना मेरा सपना है जिसे पूरा करने की हर कोशिश में जुटी हूं। मेरे कोच व माता पिता का आशीर्वाद है जिससे मैं आज इस मुकाम पर पहुंच सकी हूं। कु. चंदा अंतर्राष्ट्रीय एथलीट।
एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में मेडल से चूक गई थी चंदा
चीन में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में चंदा ने शानदार शुरुआत की थी,जिस प्रकार ट्रैक पर वह दौड़ लगा रही थी उससे भारत को उससे गोल्ड मेडल की उम्मीदें थी।हिट वन में पहले स्थान पर अव्वल रहते हुए फाइनल में देश के लिए मेडल देने से चूक गई थी।
एथलीट चंदा का अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड
1. उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 के 1500 मी० में गोल्ड मेडल 2. 63वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड 3. उड़ीसा में 27वें नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 800 मीटर दौड़ गोल्ड 4. रूस के कज़ान शहर में ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत की ओर से प्रतिभाग किया 5. चीन में आयोजित एशियाई खेल 2023 के फाइनल में पदक से चुकी 6. 35वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 थाइलैंड में सिल्वर मेडल 7. उड़ीसा में 62वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड 8. 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड। 9. गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल. 10. कजाकिस्तान में कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 800व 1500 मीटर में गोल्ड। 11. केरल में सीनियर फेडरेशन द्वारा ट्रायल एशियाई गेम्स-2022 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में जीता गोल्ड। 12. दिल्ली स्टेट एनुअल एथलेटिक्स 2022 में जीता गोल्ड। 13. राष्ट्रीय अंडर-23वाीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021नई दिल्ली के 800 मीटर में गोल्ड. 14. मार्च 2021 पटियाला में 24वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मीटर में गोल्ड 15. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 के 3000 मीटर दौड़ में केएम चंदा ने मात्र 9:44.99 में पूरा कर गोल्ड के साथ यूथ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया। 16. खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर के साथ दूसरा (रिकार्ड 4:22.99)बनाया 17. दिसम्बर 2019 में 13वें साउथ एशियन गेम्स नेपाल 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल। 18. राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पंजाब) 2019में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड,1500 मी. में र्स्वण पदक 19. 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक 20. आंध्रप्रदेश में आयोजित 35वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 1500 व 3000मीटर दौड़ में गोल्ड जीता।