Jaunpur
जफराबाद में हुमेरा नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव में बच्चों ने ररंगारंग कार्यक्रम किया। इस मौके पर जफराबाद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज खान मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और बोले कि पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करें । हुमेरा नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सरफराज खान ने सांसद प्रिया सरोज को पुष्प गुच्छ देकर भेंट किया। इस मौके पर जमाल हाशमी ओवैस खान जोगिंदर निषाद अमित सिंह हुसैन खान अखिलेश यादव इंदु सिंह पम पम अवध नाथ पाल मौजूद रहे।