जौनपुर ।"सपनों की राह में कई बाधाएँ आएँगी, लेकिन जो हर ठोकर से और मजबूत होता जाए, वही असली विजेता कहलाता है।"
कुछ ऐसा ही संघर्षपूर्ण सफर तय कर जौनपुर जिले के ग्राम कमरुद्दीनपुर की बेटी पूजा सिंह ने SSC JE 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर केंद्रीय जल आयोग (CWC) में कनिष्ठ अभियंता पद हासिल किया। यह केवल एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं, बल्कि सामाजिक पूर्वाग्रह, आर्थिक संघर्ष, मानसिक अवरोधों और असफलताओं से लड़कर मिली जीत की दास्तान है।
पूजा के पिता राजेश कुमार सिंह निजी शुगर मिल में क्लर्क हैं, और माँ श्रीमती मंजू सिंह गृहिणी होने के साथ एक किसान भी हैं।
जब पूजा और उनके भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च बढ़ा, तो माँ ने मिर्च की खेती शुरू की।
वे गर्मियों की झुलसाने वाली धूप में खेतों में पसीना बहातीं, भारी मशीन कंधों पर उठाकर कीटनाशकों का छिड़काव करतीं।
यह देखकर पूजा के दिल में दर्द भी था और संकल्प भी। उन्होंने ठान लिया कि एक दिन माँ को यह सब नहीं करना पड़ेगा।
उनकी माँ ने खुद पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं, लेकिन बेटी की शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया।
चाहे खेत का कितना भी महत्वपूर्ण काम हो, उन्होंने पूजा की स्कूल या कोचिंग कभी मिस नहीं होने दी।